In-Vitro Gametes: आज के समय में ख़राब खानपान और अन्य कारणों की वजह से बांझपन की समस्या आम हो गयी है. देश-विदेश में इस प्रकार की समस्या से निजात पाने के लिए कई तरीके आजमाए जा रहे हैं. वर्तमान समय में कई कपल्स बच्चे का सुख पाने के लिए IVF (In Vitro Fertilization) को अपना रहे हैं. लेकिन अब आईवीएफ के अतिरिक्त भी “In-Vitro Gametes (IVGs) यानि स्टेम सेल्स के माध्यम से भी बच्चे पैदा किया जा सकेंगें.