Gut Health Effect: जब पेशाब के रास्ते में इंफेक्शन हो जाता है तो इसे UTI कहा जाता है जो एक आम बीमारी होती है. ज्यादातर इस बीमारी से महिलाएं प्रभावित होती है. इस बीमारी के लिए आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती घर पर भी इसका इलाज किया जा सकता है. कई बार इसे ठीक होने में 6 महीने भी लगा सकते हैं या 1 साल का वक्त भी लग सकता है. यह ज्यादा खतरनाक (UTI Infection) बीमारी है जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है. यह पेशाब के रास्ते होने वाला इंफेक्शन है. इसके अलावा यह आपकी आंत को भी प्रभावित करता है.