Delhi NCR Earthquake: सोमवार के दिन दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. तेज भूकंप के झटकों की वजह से लोग डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. इस तरह की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लोगों से अपील की है. पीएम ने लोगों से अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखने की बात कही है और लोगों के लिए चिंता जाहिर की है. इतना ही नहीं दिल्ली एनसीआर में सुबह-सुबह भूकंप के झटके 5:36 मिनट पर महसूस किए गए हैं. इस दौरान भूकंप की तीव्रता देखी जाए तो यह 4.0 मापी गई है. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी की यह जमीन से 5 किलोमीटर नीचे रहा था.