Indians Deported From US: अमेरिका से निर्वासित किए गए 100 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 ग्लोबमास्टर बुधवार दोपहर अमृतसर पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक, विमान से उतरे लोगों में 104 भारतीय शामिल हैं. इनमें 72 पुरुष, 19 महिलाएं और 13 बच्चे हैं. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 लोग पंजाब(Punjab) के निवासी बताए जा रहे हैं. पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच विमान श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। यह विमान टेक्सास के सैन एंटोनियो से रवाना हुआ था. द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्वासित लोगों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने लाखों रुपये खर्च करके डंकी रूट अपनाकर या अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया था.